नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अध्ययनरत बीबीए, बीकॉम के एनएसएस स्वयंसेवकों ने गो सेवा निरंतर करने के संकल्प के साथ स्थापना दिवस मनाया।
प्राचार्या व एनएसएस मुख्य समन्वयक डॉ. दीप्ति भार्गव ने बताया कि स्थापना दिवस अवसर पर एन एस एस स्वयं सेवकों ने मैं नहीं आप भावना के साथ सर्वप्रथम नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा संचालित काइन हाउस का गो सेवा हेतु भ्रमण किया और लंपी वायरस से ग्रसित गायों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित लड्डू खिलाए, गोवंश को हो रही पीड़ा के कारणों को समझते हुए पशु चिकित्सकों की टीम के निर्देशन में इलाज में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन, स्पिरिट व वितरित करी।
इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवक बागोल स्थित करधर गौ सेवा संस्थान पहुंचे जहां पर दुर्घटनाओं से घायल, असहाय, रोगग्रस्त गोवंश की सेवा की जाती है। पंकज जी पालीवाल के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने जाना कि किस प्रकार भमशोहो की मदद से आवारा, भूखी, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गायों का संस्थान में इलाज किया जा रहा है।
स्वयंसेवको ने गोवंश की महत्वता को समझा और संकल्प लिया कि घर मैं सदैव प्रथम रोटी गाय हेतु जाएगी, लंपि वायरस के रोकथाम हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जाकर दवाई वितरण के साथ स्प्रे किया जाएगा। पंकज जी पालीवाल व उनकी टीम के असीम सहयोग व मार्गदर्शन से संपूर्ण भ्रमण कार्य एक संकल्प के साथ हुआ।
साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों नवीन सुथार, आयुषी महात्मा ग्रुप ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनएसएस की पूर्व की इकाई द्वारा गोद लिए गावो में जनप्रतिनिधियों के साथ किए गए, विकास कार्यक्रमो की झलकियां बताई, समस्त स्वयंसेवकों ने संकाय सदस्य डॉ. सौरभ कपूर के निर्देशन में गौ सेवा भ्रमण किया।