नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूलए नाथद्वारा में दिनांकरू. 08 अक्टूबरए 2022 शनिवार को एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा भाटिया ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको प्रतिवर्ष वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये।
यह प्रदर्शनी कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई इस प्रदर्शनी में 35 से ज्यादा प्रादर्शों के साथ विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इन प्रादर्शो में पर्यावरण, यातायात, सौर मंडल, वैश्विक तापन, शरीर के भागए 3क् होलोग्रामए ऑटोमेटिक वॉटर लेवल कंट्रोलर, ऑटोमेटिक फिल्ट्रेशन एंड कूलिंगए सैटेलाइट, विद्युत सर्किट, चंद्रमा की कलाएं, ज्वालामुखी, लंपी वायरस एवं प्रदुषण निवारण के उपायों के साथ-साथ कई नवाचार के प्रादर्श भी प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।