नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शनिवार को स्थानीय सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में ‘‘ऑरबीट गरबा सेलिब्रेशन 2022’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री माँगीलाल समिदीया द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था सचिव श्रीमती मोनिका प्रजापत उपस्थित रही।
विद्यालय के इस कार्यक्रम में संस्था प्रबन्धक श्री यशवन्त प्रजापत एवं प्रधानाध्यापक श्री हरिवल्लभ श्रीमाली, मौजूद रहे। ’’ऑरबीट गरबा सेलिब्रेशन’’ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में खैलैया, पंछीड़ा, घूमर, खिचड़ी, छोगाड़ा जैसे गीतों का समावेश था। इसके अन्तर्गत विद्यार्थियों ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मराठी एवं फेंन्सी ड्रेस जैसी वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम में सीनियर छात्र वर्ग में प्रथम- दीपक पालीवाल, द्वितीय- कुलदीप सोनी एवं सीनियर छात्रा वर्ग में प्रथम- पूजा प्रजापत, उर्मिला गुर्जर द्वितीय- संगीता गुर्जर, अश्विनी सोनी रहे। छात्र वर्ग जूनियर में प्रथम- अभिनव प्रजापत, रोनक प्रजापत तथा द्वितीय- चिराग सोनी, तन्मय चौहान एवं जूनियर छा़त्रा वर्ग में प्रथम- हिना मेघवाल, पूनम रेगर तथा द्वितीय- जान्हवी कुँवर, तपस्या लौहार। सब जूनियर वर्ग में प्रथम मिस्टी व्यास, सिद्धिका कुँवर, हिम गौरी, भाविनी गहलोत एवं द्वितीय सानवी गहलोत, काव्यश्री, यशस्वी सेन रहे। कार्यक्रम में श्री ऐश्वर्य शर्मा तथा श्री अनिल जीनगर ने तकनीकी सहायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन श्री कोमल प्रजापत एवं सुश्री भावेश शुक्ला के द्वारा किया गया।
इस दौरान समस्त विद्यालय स्टॉफ ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी एवं सहयोग प्रदान किया। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के, श्री फारूख हुसैन, श्री तरूण कुमार जोशी, साजन माली, श्रीमती जमना कुमावत, माया कुँवर सोलंकी , तरूणा राव, सुशीला माली, किरण सेन, प्रविणा जोशी, नीतु सनाढ्य, आदि उपस्थित रहे।