नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीजी पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के चौथे दिन सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक के विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं मे 50, 100, 200 व 400 मीटर रेस, जम्प रेस, हर्डल रेस, जिग-जेग रनींग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कक्षा 6 से 12 तक वर्ग में एकल गीत, जी.के. क्वीज, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 एवं 2 की 50 मीटर रेस में त्र्रिसा पालीवाल, रामपाल सिंह डोडिया, माही सिंह, मानवेन्द्र सिंह प्रथम रहें। कक्षा 3 सें 5 की 400 मीटर रेस में अब्रेसना बानू, सृष्टि श्रीमाली, सम्राट मेघवाल, मधुर सोमानी प्रथम रहें। जी.के. क्वीज प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्राशुक जैन, रुद्रांश गहलोत, कनिष्का कुवंर चौहान प्रथम एवं सिद्धि वर्मा, रिद्धिमा कुवंर चौहान, जयपाल सिंह चौहान द्वितीय रहें। इसी प्रतियोगिता के कक्षा 9 से 10 वर्ग में अविनाश जैन, विधान्शु सोनी प्रथम एवं खुशराज सिंह, निक्की बंसल द्वितीय रहें। इसी प्रतियोगिता के कक्षा 11 से 12 कॉमर्स वर्ग में रिया जैन, कृष्णकान्त टॉक प्रथम एवं निशिका जैन, दिव्यांशी कुवंर द्वितीय रहें।
आज के क्रार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं निर्णायकगण श्री कोमल पालीवाल अध्यक्ष बाल विकास समिति राजसमन्द, श्रीमती गायत्री जोशी, श्रीमती हेमा काबरा, श्रीमती वर्षा सियाल, श्रीमती रंजना कचोलिया, श्रीमती अनिता राव, श्रीमती रेणु सोमानी, श्रीमती रागिनी सोनी, श्रीमती केसर रेगर, श्रीमती रुचिका कुमावत, श्रीमती रशिदा बोहरा, श्रीमती शेरे बानू बोहरा ने प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कर बालको को आशीर्वाद दिया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का संयोजन धीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, महेन्द्र दशोरा, धवल भट्ट, नवनीत कचोलिया, मीना पालीवाल, सुनील चौधरी निकिता महात्मा, भावना जोशी एवं डायना औदिच्य द्वारा किया गया।