नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी मंदिर के तिल कायत पूज्य पाद गो. ति.108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से राजकीय विद्यालयों में छप्पन भोग मनोरथ के महा प्रसाद का वितरण
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के पूज्य पाद गो. 108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो. 105 श्री विशाल बावा साहब की प्रेरणा से नाथद्वारा नगर एवं खमनोर ब्लॉक के 17 राजकीय विद्यालयों में जिनमें श्री रमेश चंद्र रा.उ.मा.वि. तेलियों का तालाब, गोकुलदास खेमजी दत्तानी रा.उ.मा.वि नई हवेली, श्री गो.रा.उ.मा.वि नाथद्वारा, रा.प्रा.वि तलाया निचली ओडन, रा.मा.वि डिंगेला, रा.उ.मा.वि भेंसा कमेड़, रा.उ.मा.वि गुंजोल, रा.उ.मा.वि कुंचोली, रा.उ.मा.वि बागोल, रा.प्रा.वि.भील बस्ती नाडा बागोल, रा.उ.मा.वि नीचली ओडन, रा.उ.मा.वि टांटोल, रा.प्रा.वि बोराणा की भागल, महात्मा गांधी स्कूल खमनोर, रा.बा.उ.मा.वि खमनोर के लगभग 4000 विद्यार्थियों को प्रभु श्रीनाथजी के छप्पन भोग के महाप्रसाद का वितरण किया गया।
महाप्रसाद के वितरण की सेवा के रूप में वैष्णव जितेंद्र भाई, समीर भाई, अंजन शाह एवं पवन खंडेलवाल ने अपनी सेवाएं दी। विद्यालयों में वितरण की सेवा का कार्य निम्न सेवकों द्वारा जिनमें कीर्तनिया गली के जमादार श्री अनिल सनाढ्य, हर्ष सनाढ्य, वीरेंद्र गुर्जर, विजय गुर्जर, वेदांत गुर्जर, हर्ष गुर्जर, अर्पित गुर्जर, अर्पित दीक्षित आदि सेवकों द्वारा की गई।