नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के पाँचवे दिन सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से पॉचवी तक के विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं मे हर्डल रेस, जीग-जेग, स्पून रेस, चेयर रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कक्षा 6 से 12 तक वर्ग में समूह गान, समूह नृत्य, रंगोली एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा एच.के.जी. एवं first हर्डल रेस प्रतियोगिता में आदित्य डांगी, मिशिका लोढा, यशराज टेलर, सनाया गुर्जर प्रथम रहे। स्पून रेस कक्षा 2 से 5 में काव्या प्रजापत, आध्यान्त वर्मा, अरविन्द खटीक प्रथम रहें। चेयर रेस कक्षा 3 व 5 में मनन सुथार,एकता माली प्रथम रहे। रंगोली प्रतियोगिता के 6 से 12 वर्ग में साक्षी जैन, जाह्न्वी जैन, तीर्था सेन, किंजल शर्मा, सेजल पालीवाल, याशिता कितावत, तितिक्षा त्रिपाठी, हेमलता झाला, सुमन रानावत, चार्वी शर्मा, प्रिंस विरवाल प्रथम रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में दिव्या माली, भव्यता सनाढ्य प्रथम रहे। समूह गीत प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 वर्ग में माधव शर्मा, रमनदीप सिंह, परमवीर सिंह, हर्षित माली, वंश लोढा प्रथम रहें।
आज के कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं निर्णायक गण श्री प्रदीप काबरा भाजपा नगर अध्यक्ष, श्री अरुण सनाढ्य वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी, श्री देवेन्द्र पुरोहित, श्री गिरीश पुरोहित, श्री आलोक सनाढ्य, श्री सुनील सनाढ्य, श्री गोपेश बागोरा, श्री ब्रजेश शर्मा, श्री नन्द किशोर गुर्जर, श्री शैलेन्द्र गुर्जर, श्री ललित सिंह सिसोदिया, श्रीमती भुमिका शर्मा, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती सुनीता कसेरा, श्रीमती पूजा प्रजापत ने प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कर बालको को आशीर्वाद दिया।
आज अभिभावक वर्ग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें 100 मीटर में विक्रम शर्मा प्रथम, जम्प रेस में कन्हैया लाल माली प्रथम, चेयर रेस में पूजा प्रजापत प्रथम एवं पूजा वर्मा द्वितीय रहें। वन लेग रेस में करीना श्रीमाली प्रथम एवं सोनल सोनी व कंचन कुवंर द्वितीय रहे। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संयोजन दीप्ति खण्डेलवाल, मधु पुरोहित, सुमन वशिष्ठ एवं हेमलता चौधरी द्वारा किया गया तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं का संयोजन कृष्ण गोपाल पालीवाल, दिलीप पालीवाल के द्वारा किया गया।