राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। वैष्णव ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 को ऑफलाईन के साथ ऑनलाईन प्लेटफॉर्म juptic के माध्यम से भी आयोजित होगी यह जानकारी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने दिनांक 14.10.2022 को प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित मीटिंग में दी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12.11.2022 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री आलोक सुरोलिया, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार मनीष कुमार वैष्णव की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी, बैंक, बीमा, बिजली, जलदाय एवं बीएसएनएल विभाग के साथ बैठक का आयोजन दिनांक 14.10.2022 को 12.30 पीएम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) राजसमन्द में किया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण वर्ष 2022 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 12.11.2022 सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में आयोजित होने वाली डोर स्टेप काउंसलिंग एवं प्रि-काउंसलिंग बाबत् कैम्प के साथ मेगा विधिक चेतना शिविर में प्रशासन के सहयोग से राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड आदि बनाये जाने, चिकित्सा विभाग द्वारा आम जनता के लिए मुफ्त चिकित्सा एवं जांच कैम्प आयोजित करने, श्रम विभाग द्वारा डोर स्टेप काउंसलिंग में तुरन्त श्रमिकों के पंजीकरण एवं श्रमिकों के लिए जारी अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने तथा बैंक/वित्तीय संस्थान द्वारा अपनी ऋण वितरण योजना, एक मुश्त समझौता राशि योजना तथा अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ देने, सहयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
ठक में रामचरण शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, राजसमन्द, शिवलाल बैरवा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, राजसमन्द, श्री राजकुमार खोलिया, उपमुख्य चिकित्या अधिकारी, राजसमन्द, सुरेन्द्र गोदारा, श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द तथा बैंक एवं बीएसएनएल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।