पिछले 4 दिनो में अधिनियम के तहत लिये 20 नमुने
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। त्योहारो के मध्येनजर जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत दिनांक 16 अक्टूबर रविवार को कुम्भलगढ़ क्षैत्र में जांच दल द्वारा टाईगर वैली रिसोर्ट एवं कुम्भलगढ़ यात्री निवास का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी सीएमएचओ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दोनो होटल के किचन का विस्तार से निरीक्षण किया तथा वहां से पनीर के एक-एक सैम्पल लेकर जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच हेतु भिजवाया गया। जांच में रिपोर्ट में अमानक पाये जाने पर प्रतिष्ठानो के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियमो के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
फूड सेफ्टी कमिश्नर सुनिल शर्मा ने निर्देशो पर जिले में उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ मिले इसके लिये निरीक्षण और कार्यवाही की जा रही है। पीछले 4 दिनो में 16 प्रतिष्ठानो पर 20 सेम्पल लिये गये है। जिसमें राजसमंद शहर में 4, रेलमगरा में 3, आमेट में 3, भीम में 2, देवगढ़ में 2 प्रतिष्ठानो पर कार्यवाही करते हुए सेम्पल लेकर जांच प्रयोगशाला में भिजवाये गये है।