राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला परिषद राजसमन्द के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने आज पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत कोठारिया के राजस्व गॉव मोड़वा की भील बस्ती में पंचदिवसीय त्योहारों के अन्तर्गत दीपावली पर्व के अवसर पर जरूरतमन्द परिवारों को मिठाई एवं उपहार देकर उनके साथ दीपावली पर्व मनाया।
इस अवसर पर मिठाई व उपहार पाकर बच्चेंए महिलाएं एवं पुरुषों के चेहरे खिल गये एवं वे काफी प्रसन्न हुए व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व ग्राम पंचायत की स्थानीय टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने कहा कि हमें खुशियॉ बाटनी चाहियेए खुशियां बांटने से हमेशा बढ़ती है एवं हमें हमेशा दुसरों की मदद करनी चाहिये। जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद करता है ईश्वर हमेशा उनकी मदद करते है।
बच्चों को किया पढाई के लिये प्रेरित
इस अवसर पर उन्होनें भील बस्ती में ही बच्चों से बातचीत की एवं उन्हे पढाई लिखाई के लिये प्रेरित कियाए कुछ बच्चों ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कहा कि वे पढ़ लिखकर इनकी ही तरह अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहेंगे। कुछ बच्चों ने अध्यापकए पटवारी, नर्स, ग्राम सेवक बनकर सेवा करने की भी बात कही।
ग्राम पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत कोठारिया कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये इस दौरान सरपंच अजय सिंह चौहानए पूर्व सरपंच जीवन लाल गमेती, वार्ड पंच अंबालाल गमेती, चुन्नीलाल, भैरूलालए वरदीचंद, रमेश, भीमराज अजय शर्मा आदि उपस्थित रहें।