(आरआईडीएफ) समीक्षा बैठक आयोजित
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में नाबार्ड से सम्बन्धित ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना निधि (आरआईडीएफ) के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा स्वीकृत ऋण का उचित प्रबंधन करने एवं स्वीकृत प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से आरआईडीएफ़ परियोजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने नाबार्ड द्वारा स्वीकृत आर आई डी एफ परियोजनाओं की समीक्षा की और विस्तार से दिशा निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने नाबार्ड से सम्बिन्धत परियोजनाओ व उनके व्यय के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये ।
बैठक में नाबार्ड की जिला विकास प्रबन्धक वंसुधरा ने इस बारे में विस्तार से बैठक के एजेन्डे के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं का समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिये तथा नाबार्ड से सम्बिन्धत तथा आरआईपिफ योजना के अंतर्गत ग्रामीण अवसंरचना में नवाचार हेतु विभाग भी नाबार्ड को प्रस्ताव दिये जा सकते है उनके बारे में जानकारी दी।
बैठक में इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जयप्रकाश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अशोक जैन पशुपालन विभाग, शिक्षा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।